#aligarhnews #upnews #swamiyatinarasimhanandgiri
एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में मदरसों की जांच को लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं, इस पर स्वामी यतिनरसिंहानन्द गिरी ने विवादित बयान देते हुए नई शुरुआत कर दी है। यतिनरसिंहानन्द गिरी ने अलीगढ़ में मीडिया को दिए बयान में कुरान को वायरस बताते हुए एएमयू को बम से उड़ाने की बात कही है।